बागपत /अंकित कुमार
जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव जी के निर्देशन में आज सहायक आयुक्त खाद्य मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बागपत की टीम ने निम्नानुसार कार्यवाही की
- बडौत से दिल्ली की ओर जाने वाली एक मावे की गाड़ी को राष्ट्र वंदना चौक पर सुबह 7:00 बजे रोक कर दो नमूने मावे के लिए गए और प्रथम दृष्टया मिलावटी व खराब मावा पाए जाने पर लगभग 1 कुंटल मावे को नष्ट कराया गया
- रोहित स्वीट बड़ौत से एक नमूना सफेद रसगुल्ला का लिया गया जिसको जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा
- मलिक डेरी बडौत से एक नमूना दूध का लिया गया
- किसान डेयरी नेहरू रोड बडौत से एक नमूना दूध कर लिया गया
- जैन इंटरप्राइजेज घनश्याम गंज मंडी बडौत से दो नमूने नेस्कैफे कॉफी के लिए गए
इस अवसर पर टीम में मानवेंद्र सिंह सहायक आयुक्त खाद्य, रमेश चंद खाद्य सुरक्षा अधिकारी और नेहा चौधरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल थे