रूस और यूक्रेन जंग के बीच भारत देश की क्या तैयारियां है आज हमारे देश को सोचना पड़ेगा जहां दुनिया की सबसे ताकतवर शक्ति छोटे देशों को कमजोर देशों को आपस में लड़ा कर कमजोर करती है उसके बाद खुद ताकतवर शक्तियां उस कमजोर छोटे देश पर अपनी ताकत आजमाती है और खुद को सुपर सुपर पावर का तम का भी देती है इस प्रकार के देशों को ध्यान में रखते हुए भारत को भी सोचना पड़ेगा कहीं ऐसा तो नहीं जिस प्रकार अफगानिस्तान में सुपर पावर शक्ति अमेरिका धोखा देकर अफगानिस्तान को खुद के हाल पर मरते हुए छोड़कर भाग गया और पूरी दुनिया में अमेरिका की बहुत बेज्जती हुई दूसरा वाक्य रूस अमेरिका का रूस और यूक्रेन का सामने आ रहा है जिसमें यूक्रेन को अमेरिका के सामने युद्ध करने के लिए खड़ा कर दिया लेकिन जब युद्ध शुरू हुआ तो अमेरिका पीठ दिखा कर भाग गया
यूक्रेन अपनी इज्जत बचाने के लिए रूस का मुकाबला करता रहा लेकिन युद्ध में सबसे ज्यादा नुकसान यूक्रेन को ही उठाना पड़ा है और पढ़ रहा है साथ ही रूस को भी बहुत सारी हनी युद्ध में हुई है यानी रूस की ताकत भी लड़ाई में कम हुई और यूक्रेन की ताकत तो बिल्कुल ही खत्म हो गई फिर अमेरिका पावरफुल देश बनने की कोशिश जरूर करेगा क्योंकि ताकतवर रूस यूक्रेन के साथ युद्ध में अपनी बहुत सारी शक्ति गंवा चुका है बहुत सारे सैनिकों को गंवा चुका है सारी बातों को ध्यान में रखते हुए
भारत को सोचना पड़ेगा कि हमारा पूरी दुनिया में साथ देने वाला कौन सा देश है और कौन देश पीठ दिखा कर भागने वाला है और अगर भारत का मुकाबला किसी पड़ोसी देश से हुआ खासतौर से पाकिस्तान और चीन के साथ अगर युद्ध हुआ तो कौन देश भारत के साथ खड़ा होगा और कौन पीठ दिखाकर भागेगा और कौन सा देश भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर युद्ध लड़ेगा आखिरकार अमेरिका ने दिखा दिया किसी भी देश को अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी कोई दूसरा देश लड़ने के लिए दूसरे देश में नहीं जाएगा एक बार फिर हम देशवासियों को सोचना पड़ेगा कि हमें अपने देश को अपने देश की सुरक्षा को किस प्रकार से बचाना है