बागपत। विशेष संवाददाता
सोमवार को बागपत के ट्योढी गांव के शिक्षा रत्न अमन कुमार ने सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाई जा रही उनके संगठन सेल्फ इंडिपेंडेंट (आत्मनिर्भर) की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष मुहिम वूमेन लीड 2030 इंटरनेशनल फैलोशिप के अंतर्गत विश्वभर में 30 से ज्यादा राष्ट्रों में अपने 300 से ज्यादा अधिकारियों की नियुक्ति की है जो संस्था के अभियानों का अपने देश-समाज में प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा रत्न अमन का आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विशेष कार्यक्रम वूमेन ट्रांसफॉर्मिंग नेशन अवार्ड 2022 में भी सैकड़ों भारतीय हस्तियों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर ई-प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें नोएडा की क्रिएटिव विजन कंपनी की डायरेक्टर श्रीमति रुचि आनंद और बागपत के नेहरू युवा केंद्र संगठन की प्रतिनिधि सुषमा त्यागी भी शामिल है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने भारत के नमस्ते इंडिया फाउंडेशन, लंदन के वन यंग वर्ल्ड, फिनलैंड के हंड्रेड, न्यूयॉर्क की ब्रूम काउंटी कला परिषद सहित 20 अन्य ख्याति प्राप्त संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य किया है और उनका लक्ष्य अग्रिम दो महीनों में अपने नवायुक्त अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को जरूरी स्किल्स सिखाकर उद्यम एवं नवाचार के क्षेत्र में भी उनके योगदान को प्रोत्साहित करना है।