Spread the love

copy paste,

सभी सम्मानित साथियों को जय महर्षि कश्यप जी जय श्री राम जी।।
आशा करता हूं आप सभी घर परिवार सहित कुशल मंगल में होंगे।।
सम्मानित साथियों मैं आपको एक अपने भाई से मिलवा ना चाहता हूं।।
जिसका नाम सुमित कश्यप है यह जिला बागपत बडौत के मूल निवासी है इस भाई ने 10 बार नेशनल कुश्ती खेल रखी हैं ।।
आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण इस भाई को अपनी प्रैक्टिस छोड़नी पड़ी जिसके कारण आज यह भाई मजदूरी कर रहा है।।
सम्मानित साथियों हम सभी भाइयों को मिलकर इस भाई की मदद करनी चाहिए ताकि यह भाई अपने देश और समाज का नाम रोशन करें।।
भाईयों ज्यादा से ज्यादा भाई को सपोर्ट करें।।
और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करें।।
जितने समाज के सपोर्ट में शिक्षा में व्यक्ति आगे बढ़ रहे हैं उन सभी भाइयों को हम सभी लोगों को बढ़ावा देना चाहिए।।
कश्यप एकता क्रांति मिशन संगठन की टीम ₹11000 देकर भाई को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।।
जो भाई की मदद करना चाहते हैं वह मुझसे बात कर सकते हैं।।
पोस्ट पढ़कर इग्नोर मत करें यह अपने भाई के भविष्य का सवाल है..
मो .. 7078711870

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed