कहानी है कहार समाज के एक गरीब पिता की जो है बालू जी कहार पिता मांगू जी कोटिया निवासी शाहपुरा जो दिन रात अपने पुत्र वह अपने परिवार का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए मेहनत करते हुए अपने पुत्र के लिए पाई पाई जोड़ कर अपने पुत्र की शिक्षा पूरी कराई और आज उसी का परिणाम है कि बालू जी कहार के पुत्र कमलेश कहार ने जी जान लगाकर पढ़ाईकर अपनी मंजिल की ओर पहुंचा जो कल के रिजल्ट के अनुसार पशु चिकित्सा विभाग में कंपाउंडर की पोस्ट पर चयन हुए।
कमलेश कहार और उनके माता पिता को पूरी कहार समाज की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
💐💐💐👏👏👏👍
शुभेच्छुक
दुर्गा लाल कहार
पार्षद
नगर पालिका शाहपुरा