Spread the love

पुलिस ने दबोचे कपडो की फेरी करने वाले लुटेरे गिरोह के दो बदमाश

दोनों बदमाश मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल के रहने वाले

बदमाशों से कार और लूटे गए सात हजार रुपये बरामद

खेकड़ा (बागपत)। फेरी लगाकर कपड़ा बेचने के बहाने लूट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक कार और लूट के सात हजार रुपये बरामद हुए है। पकड़े गए दोनों बदमाश मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल के रहने वाले है।
कई दिन से खेकड़ा नगर क्षेत्र में फेरी पर कपड़ा बेचने के बहाने घरों में घुसकर नशीला पदार्थ सुंघा बेहोश कर नगदी और जेवर लूट की लगातार वारदात हो रही है। 15 फरवरी को गिरोह के बदमाश गांव बसी में ग्रामीण संजू के मकान में कपड़ा बेचने के बहाने घुसे थे। उसकी पत्नी सुमन को नशीला पदार्थ सुंघाकर 26, 500 रुपये की नगदी और सोने चांदी के जेवर लूट ले गए थे। 17 फरवरी को बदमाश खेकड़ा की नालापार बस्ती में कपडे़ बेचने के बहाने गुल्लू की पत्नी पारूल को नशीला पदार्थ सुंघा बेहोश कर 8500 रुपये लूट ले गए थे।

पुलिस ने शनिवार की रात कपडे़ की फेरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट में प्रयुक्त एक कार और सात हजार रुपये बरामद हुए है। पुलिस क्षेत्राधिकारी युवराज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल निवासी राशिद और जुनेद है। रविवार को दोनों का चालान कर दिया गया।
पांच माह पूर्व भी बसी गांव में भी की थी लूट
रविवार की सुबह गांव बसी निवासी मनोज को जब बदमाशों की गिरफ्तारी का पता चला तो वह कोतवाली पर पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि इन बदमाशों ने अक्टूबर 2021 में उसके यहां भी 13 हजार रुपये की लूट की थी। उसने गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कर पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी। फुटेज में दोनो बदमाश घर में घुसते और लूट के बाद कार से फरार होते नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed