➡ललखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,,खादी महोत्सव 2025 का उद्घाटन आज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन ,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में होगा कार्यक्रम,4 बजे खादी महोत्सव 2025 का उद्घाटन
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम,नवीन चिकित्सा इकाइयों का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे,आज सुबह 10 बजे इंदिरा नगर में कार्यक्रम का आयोजन,राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में कार्यक्रम
➡लखनऊ-डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का हरदोई दौरा आज,आज कार्यकर्ता सम्मान समारोह में होंगे सम्मिलित,मंत्री नितिन अग्रवाल,पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल रहेंगे मौजूद,आज हरदोई के गांधी मैदान में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन
➡लखनऊ-स्पीकर सतीश महाना का प्रयागराज दौरा आज,सुबह 11.45 बजे करेंगे विधानसभा कैंप का शुभारंभ ,प्रयागराज में ऐतिहासिक अक्षय वट का करेंगे दर्शन,महाकुंभ में निशुल्क अस्पताल का करेंगे उद्घाटन ,विधायकों के लिए भी होगी स्नान की व्यवस्था ,देशभर के राज्यों के विधायकों को आमंत्रित किया
➡मेरठ -रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मेरठ दौरा,IIMT विवि के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल,विवि के 4 हजार छात्राओं को देंगे उपाधियां,275 स्टूडेंट्स को पदक देंगे राजनाथ सिंह,मेरठ के गंगानगर में है IIMT विश्वविद्यालय
➡दिल्ली-दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की चर्चा होगी,उम्मीदवारों की चर्चा को लेकर आज होगी बैठक,गृहमंत्री अमित शाह,अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल ,साथ ही दिल्ली बीजेपी कोर ग्रुप के नेता होंगे शामिल
➡कन्नौज -जिले में अब हेलमेट को लेकर बने नियम,बिना हेलमेट बाईक सवारों को नहीं मिलेगा पेट्रोल,रविवार से लागू होगा नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम,डीएम ने पेट्रोल पंप संचालकों संग बैठक कर निर्देश दिए,दुर्घटनाओं को रोकने के लिये डीएम की पहल
➡कन्नौज-टोल प्लाजा पर फिर हुई मारपीट वीडियो वायरल,सुपरवाइजर ने कुछ लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप,टोल पर रखे स्टॉपर को हटाने का विरोध करने पर मारपीट ,बचाने आए अन्य साथियों के साथ भी हुई मारपीट,पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर,कन्नौज के वशीरपुर टोल प्लाजा का मामला
➡बुलंदशहर -15 जनवरी तक बंद किए गए स्कूल,कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल रहेंगे बंद,डीएम के आदेश पर शीतलहर के चलते अवकाश,बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया निर्देश
➡कन्नौज -पास्को के मामले में कोर्ट ने सुनाई 4 वर्ष की सजा,गुरसहायगंज कोतवाली में दर्ज 3 साल पुराने मामले में सजा,आरोपी बब्लु खुदलापुर निवासी को अर्थदंड भी लगाया गया,गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡रामपुर -जिले में अलाव की नहीं हो रही मॉनीटरिंग,रेलवे स्टेशन समेत कई स्थानों में अलाव नहीं,महिला जिला अस्पताल कैम्पस में नहीं जले अलाव,कहीं लकड़ी गीली होने के कारण नहीं जल रहे अलाव ,बीते दो दिनों की दो रात्रि में नहीं जल रहे अलाव
➡रायबरेली-पति-पत्नी में हुई जमकर मारपीट ,पत्नी ने डंडों से पति को जमकर पीटा,पति गंभीर रूप से घायल, बछरावां सीएचसी में भर्ती,बछरावां थाना क्षेत्र के नीम टीकर गांव की घटना