Spread the love

जनपद बागपत की तहसील खेकडा के ग्राम मवीकलां की निवासी श्रीमती संगीता पत्नी संजीव अपने विकलांग पुत्र अर्षित धामा का यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु काफी समय से स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काट रही थी। उनके द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, बागपत के कार्यालय में उक्त कार्ड हेतु आवेदन किया तो स्वास्थ्य विभाग ने उनको मैनुअल दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया। परेशान होकर महिला ने अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री पंकज वर्मा के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की गई, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नन्दकिशोर को इस कार्य को सम्पादित कराने हेतु निर्देशित किया गया। शिकायतकर्ता को कार्यालय में बुलाकर उनको यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु वांछित अभिलेख / दस्तावेजों की मांग की गई, तो शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उनके पास उनके पुत्र श्री अर्षित धामा का कोई अभिलेख/दस्तावेज उपलब्ध नही है तथा पुत्र के दिव्यांग होने के कारण आधार कार्ड भी नहीं बन पा रहा है। परेशानी को देखते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा सर्वप्रथम स्वयं शिकायतकर्ता के पुत्र का जन्म प्रमाण जारी किये जाने हेतु नगर पालिका परिषद बागपत से सम्पर्क कर अर्षित धामा का जन्म प्रमाण पत्र जारी कराकर शिकायतकर्ता को प्राप्त कराया गया। तदोपरान्त शिकायतकर्ता एवं उसके पुत्र को डाकघर बडौत में बुलाकर नये आधार कार्ड का पंजीकरण करा दिया गया है। अब अर्षित धामा का आधार कार्ड जनरेट हो जाने के उपरान्त यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकरण करा सकेगी। श्रीमती संगीता द्वारा जिला प्रशासन बागपत द्वारा सहायता करने पर अपर जिलाधिकारी महोदय एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का धन्यवाद किया गया। |

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed