ऑडिट में लगाई गई आपत्तियों का करें अनुपालन
वित्तीय कार्यों में ना हो कोई लापरवाही
बागपत 3 दिसम्बर 2024—आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों और संस्थाओं के लंबित ऑडिट प्रस्तरों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए और कार्यों में पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि ऑडिट प्रस्तरों के लंबित होने से विभागीय कार्यों की गति प्रभावित होती है, जिसे दूर करना आवश्यक है। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित समय-सीमा में सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करें और भविष्य में इस प्रकार के विलंब से बचने के लिए प्रभावी उपाय अपनाएं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की वित्तीय कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो समस्त आहरणवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण आवश्यक कराया जाए जिससे कि उन्हें छोटी-छोटी जानकारियां प्राप्त होगी और वित्तीय कार्य सरल और सहज बनेंगे जिससे ऑडिट के समय किसी भी तरह की किसी अधिकारी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुपालन में वित्तीय नियमों का पालन करते हुए आहरण वितरण का कार्य किया जाए। जिस मद में जो बजट आता है उस मद में ही बजट का प्रयोग किया जाए ।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए समाधान के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सीमा चंद्रवंशी ,समस्त अधिशासी अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार त्रिपाठी ,जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण कुमार सहित आदि उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत