28 सितम्बर 2024
गोध्वज स्थापना भारत यात्रा के अन्तर्गत आज प्रातः असम से अगरतला जाकर गौध्वज की स्थापना की पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज ने । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज जब अगरतला एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद मेघालय की राजधानी शिलांग जाने को तैयार हुए तो पता चला कि मेघालय की सरकार ने एयरपोर्ट अथारिटी को आदेश दिया कि इनका विमान प्रदेश में उतरने नही दिया जाए । शिलांग एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने अगरतला एयरपोर्ट के डायरेक्टर को स्पष्ट निर्देश देते हुए प्रदेश की सुरक्षा का हवाला देते हुए अनुरोध किया कि आप इस विशेष विमान को जिसमें ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अपनी यात्रा कर रहे हैं को किसी परिस्थिति में मेघालय के शिलांग एयरपोर्ट पर नही उतार सकते हैं ।
पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज ने संकल्पानुसार मेघालय के आकाश मण्डल में पहुंचते ही गोप्रतिष्ठा ध्वज फहराया और गौरक्षा के लिए अपने दृढ़संकल्प को प्रेषित करते हुए अपना सन्देश मेघालय सरकार और विरोध करने वालों के लिए प्रेषित करते हुए उनको धन्यवाद दिया और कहा कि आपके विरोध के कारण हम इतने ऊपर आकर ध्वज फहरा पा रहे हैं, बांकी प्रदेशों में तो हम केवल 21 फुट पर ध्वज फहरा पाए लेकिन मेघालय में 21000 फुट के ऊपर ध्वज फहराने का मौका विरोध करके आपने हमें प्रदान किया । हम जल्दी ही मेघालय आने का अपना कार्यक्रम सार्वजनिक करेंगे, निश्चित आएंगे अपनों से संवाद करेंगे और गौप्रतिष्ठा के सन्देश को प्रत्येक मेघालय के संवेदनशील लोंगों संग चर्चा करेंगे । ध्वज फहराते समय साथ रहे इस यात्रा के अग्रणी श्री गोपालमणि जी महाराज, यात्रा प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी, यात्रा सचिव देवेन्द्र पाण्डेय, गौ गठबन्धन के प्रभारी राजा सक्षम सिंह योगी, मुख्तार ए आम राजेन्द्र मिश्र, ब्रह्मचारी शिवानंद ।