Spread the love

पूर्व सांसद प्रत्याशी सुभाष चंद कश्यप दबंगों द्वारा पिटबुल कुत्ते से कटवाने पर हुए घायल को देखने के लिए पहुंचे बागपत कस्बा खेकड़ा 21 सितंबर 2024 उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद बागपत के तहसील कस्बा खेकड़ा के मुंडला पट्टी के रहने वाले अनिल कश्यप पुत्र स्वर्गीय कतर कश्यप को कुछ दबंगों द्वारा 16 सितंबर 2024 को अपने घर जबरदस्ती धार्मिक कार्यक्रम गणेश पूजा से उठाकर ले गए और उसे कमरे में बंद कर दिया काफी मारपीट करने के बाद पिटबुल कुत्ता भी कमरे में छोड़ दिया पिटबुल कुत्ते ने अनिल कश्यप को बुरी तरीके से कटकर घायल कर दिया जिसे गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल खेकड़ा उसके बाद बड़े अस्पतालों में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में आरएमएल हॉस्पिटल एम्स हॉस्पिटल में इलाज कराया गंभीर अवस्था में घायल अनिल कश्यप 80% विकलांग है वर्तमान में बोल भी नहीं पा रहा इतनी बुरी हालत पिटबुल कुत्ते ने अनिल कश्यप को काटकर गल करके कर दिया। पूर्व सांसद प्रत्याशी सुभाष चंद्र कश्यप आज अनिल कश्यप को देखने के लिए उसके घर पहुंचे अनिल कश्यप की हालत देखकर बड़ा दुख प्रकट किया क्योंकि अनिल कश्यप का पर 20 वर्ष पूर्व ट्रेन हादसे में कट गया था दाहिना पैर घुटने से ऊपर कटा हुआ है 80% विकलांग है सर पर मां-बाप का साया भी नहीं है उसके बावजूद भी दबंग के द्वारा पहले पिटाई की गई अपने घर में कमरे में घुस कर फिर पिटाई की गई फिर पिटबुल कुत्ते को छोड़कर पिटबुल कुत्ते से भी कटवाया और बुरी तरीके से घायल करदिया परिवार के लोगों ने आसपास के लोगों ने जब दबंग के घर पर पहुंचकर पिटबुल कुत्ते को कमरे से बाहर निकलना और अनिल कश्यप को बचाने की कोशिश करी दबंगों ने वह भी नहीं करने दिया इसकी शिकायत करके पुलिस में शिकायत करी गई तब जाकर अनिल कश्यप को छुड़ाया गया प्रत्यक्ष दर्शन का कहना है कि इस तरीके से तो तालिबानी भी मारपीट अत्याचार नहीं करते जिस प्रकार पड़ोसी एक अपाहिज को पिटबुल कुत्ते से कटवा रहे थे मारपीट कर रहेथे। पूर्व सांसद प्रत्याशी सुभाष चंद्र कश्यप ने जिलाधिकारी महोदय उप जिलाधिकारी महोदय तहसील खेकड़ा से मांग करी है कि अनिल कश्यप को सरकारी नौकरी दी जाए और तत्काल ₹500000 की आर्थिक सहायता अनिल कश्यप की जाए जिससे वह अपना भरण पोषण कर सके। जिसका एक पत्र जिलाधिकारी महोदय उप जिलाधिकारी महोदय तहसील खेकड़ा को संबोधित ज्ञापन पत्र खेकड़ा तहसील में एसडीएम साहब के स्टेनो बाबूजी को दिया लगभग 4:00 बजे खेकड़ा तहसील में एसडीएम साहब के स्टेनो बाबूजी को सोपा गया। निवेदक सुभाष चंद कश्यप पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय 9837749557 21 सितंबर 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed