दिनांक 23.12.2024 को मंडोला किसान आंदोलन के किसान दिल्ली किसान घाट पहुंचकर के चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मनाने का प्लान था मंडोला सत्याग्रह किसान आंदोलन काफी साल से चल रहा है किसनो की भूमि धारा 17 लगा करके जबरदस्ती अधिग्रहण की भाजपा के जनरल वीके सिंह ने धरना चालू करवाया लेकिन सत्ता आने के बाद किसानों को उनका हक दिलाने के लिए सब भूल करके बैठ गए हैं और किसान आज अर्धनग्न होकर के नई दिल्ली के लिए कुच कर रहा था जिस पर की योगी की तानाशाह पुलिस ने उनको नहीं जाने दिया और ट्रॉनिका सिटी थाने के समीप जाकर के सड़क पर रेंगते हुए लेट लेट कर चलने लगे तब भी पुलिस ने वहां जाने नहीं दिया उसके बाद पुलिस प्रशासन ने चौधरी चरण सिंह जी की जयंती वहीं नेशनल हाईवे 709बी पर ही मनाने की व्यवस्था की और आवास विकास के अधिकारियों को बुलाकर के उनकी समस्या का समाधान करने के लिए दो दिन का समय मांगा जिस पर किसानों में और आवास विकास और पुलिस प्रशासन के बीच सहमति बनी सुरक्षा के तहत किसानों को वापस उनके सत्याग्रह धरने पर वापस ले जाया गया

Subhash Chand

BySubhash Chand

Dec 23, 2024
Spread the love

दिनांक 23.12.2024 को मंडोला किसान आंदोलन के किसान दिल्ली किसान घाट पहुंचकर के चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मनाने का प्लान था मंडोला सत्याग्रह किसान आंदोलन काफी साल से चल रहा है किसनो की भूमि धारा 17 लगा करके जबरदस्ती अधिग्रहण की भाजपा के जनरल वीके सिंह ने धरना चालू करवाया लेकिन सत्ता आने के बाद किसानों को उनका हक दिलाने के लिए सब भूल करके बैठ गए हैं और किसान आज अर्धनग्न होकर के नई दिल्ली के लिए कुच कर रहा था जिस पर की योगी की तानाशाह पुलिस ने उनको नहीं जाने दिया और ट्रॉनिका सिटी थाने के समीप जाकर के सड़क पर रेंगते हुए लेट लेट कर चलने लगे तब भी पुलिस ने वहां जाने नहीं दिया उसके बाद पुलिस प्रशासन ने चौधरी चरण सिंह जी की जयंती वहीं नेशनल हाईवे 709बी पर ही मनाने की व्यवस्था की और आवास विकास के अधिकारियों को बुलाकर के उनकी समस्या का समाधान करने के लिए दो दिन का समय मांगा जिस पर किसानों में और आवास विकास और पुलिस प्रशासन के बीच सहमति बनी सुरक्षा के तहत किसानों को वापस उनके सत्याग्रह धरने पर वापस ले जाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *