लायंस क्लब करेगा शिक्षाविद राजकुमार सागवान सांसद का अभिनंदन 3 सितंबर को लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सीवान की ओर से अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी प्रतिदिन में मंगलवार 3 सितंबर प्रातः 10:30 बजे शिक्षक दिवस के पूर्व दिवस पर बागपत के नवनिर्वाचित सांसद शिक्षाविद डॉक्टर राजकुमार सागवान का शिक्षक एवं सांसद के रूप में अभिनंदन किया जाएगा इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी विनोद गोयल जी भट्टे वाले दीप प्रचलन करेंगे कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि माननीय जेपी गुप्ता जी अध्यक्ष वैश्य मंच मेरठ, मान्य देवेंद्र गोयल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष व शक्ति वाहिनी एवं विशिष्ट अतिथि माननीय मुकेश बंसल जी राष्ट्रीय सचिव वैश्य शक्ति वाहिनी एवं एवं श्री राकेश शर्मा जी प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी श्रीमती गायत्री वर्मा प्रधानाचार्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडीटटीरी लॉयन प्रमोद धामाजी सर्वोदय हायर सेकेंडरी स्कूल लायन डॉक्टर मयंक गोयल जी सहायक प्रोफेसर श्री राम कॉलेज दिल्ली को मंडल अध्यक्ष लायन एके मित्तल द्वारा प्रेषित मंडलीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा एवं समस्त उपस्थित शिक्षाविदों को सम्मानित किया जाएगा यह जानकारी कार्यक्रम के मुख्य संयोजक लायन अभिमन्यु गुप्ता एवं मास्टर लायन मूलचंद जी पूर्व प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज ने प्रदान की कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन धीरज अग्रवाल करेंगे इस अवसर पर रीजन चेयरमैन लायन संदीप अग्रवाल जॉन चेयरपर्सन लायन डॉक्टर जेएस शर्मा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे
लायंस क्लब करेगा शिक्षाविद राजकुमार सागवान सांसद का अभिनंदन 3 सितंबर को लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सीवान की ओर से अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी प्रतिदिन में मंगलवार 3…