श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश दिलाने के सन्दर्भ में1- 9-25-9-230 पत्र संख्या Up0825392- 6-11-2023पत्र संख्या Upo825623- 15-12-23पत्र संख्या Up 0825944- 14-6-24 पत्रांक Up0826245- 8-4-25 पत्रांक Up082736लेकिन बागपत का श्रम विभाग व डीएम महोदया हर आदेश को दाब कर बैठ जाते हैं।
इस मिली भगत से श्रमिकों को नहीं मिलता साप्ताहिक अवकाश।
इसके खिलाफ आज फीर बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को साप्ताहिक अवकाश दिलाने को पत्र लिखा।
मांग की – जो अधिकारी आदेश नहीं मानते इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएं।
श्रमिकों को भारत सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी दिलायी जाए।
बैंक से मजदूरी का भुगतान हो।
साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन कार्य कराने पर नियमानुसार डबल मजदूरी मिले।
सातो दिन दुकान खोलने का लाईसेंस धारकों के लाईसेंस चैक किए जाए
जो मानको पर खरे नहीं उतरते उनके सातो दिन दुकान खोलने के लाईसेंस निरस्त हो।उन पर भी साप्ताहिक मार्केट बंदी का नियम लागू हो।
सातो दिन दुकान खोलने का लाईसेंस प्राप्त दुकानों पर नौकरी करने वाले श्रमिकों को भी रूस्टर चार्ट बना कर साप्ताहिक अवकाश मिले।
काम के घंटे 12 की बजाय 9 तय किया जाए
वर्ष पांच बार
डप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लिखी चिट्ठी।
श्रमिक एसोशिएशन बड़ौत बागपत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा ने।
इससे पहले प्रवीण वर्मा 5 बार लिख चुके हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चिट्ठी।
सब पर किए डि






