बागपत कलेक्ट्रेट 16 दिसंबर 2025

सुभाष चंद्र कश्यप पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय ने दो ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय जनपद बागपत अस्मिता लाल साहब को दिए और दो ज्ञापन अपर जिलाधिकारी महोदय विनीत कुमार उपाध्याय साहब को उनके ऑफिस में दिए।

सुभाष चंद कश्यप ने मामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को संबोधित ज्ञापन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी ने सार्वजनिक मंच पर एक महिला का पर्दा खींच बेपर्दा कर दिया। पहले भी माननीय मुख्यमंत्री जी के असामाजिक बयान आदि आते रहे हैं को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। साथ ही जिलाधिकारी महोदय को संबोधित पत्र में बागपत जनपद की उत्तर प्रदेश में लगातार गिरती हुई रैंक पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर जिले में हमें काम करने का मौका दिया जाए तो हम भी काम करने के लिए तैयार है। लेकिन हमारे बागपत जनपद की रैंक उत्तर प्रदेश में नंबर वन रहनी चाहिए। इस पर बागपत कलेक्ट्रेट प्रभारी एसडीएम ज्योति शर्मा ने कहा कि नहीं नहीं काम करने के लिए हम तैयार हैं काम हम करेंगे और रंक भी अच्छी करेंगे।



दूसरा ज्ञापन परिवहन मंत्री भारत सरकार, परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और प्रतिलिपि मान्य प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित में कहा कि बागपत जनपद के बलेनी हिंडन नदी के पल पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नेशनल हाईवे पर हिंडन नदी के पुल के दोनों और इस प्रकार तेज मोड सड़क में दिया हुआ है कि वहां तेज गति से जब वाहन चलते हैं। सीधे नदी में गिर जाते हैं और पुराने पुल के पिलर से टकरा जाते हैं। जिससे गाड़ियां टूट जाती है और गाड़ियों में बैठे यात्री घायल हो जाते हैं या फिर मौत हो जाती है।
बताया जाता है कि 15 दिसंबर 2025 की रात्रि को पांच यात्री कार से मेरठ की तरफ से बागपत के लिए यात्रा कर रहे थे। तभी तेज मोड पर गाड़ी अनकंट्रोल हो गई और सीधी नदी में जा गिरी। नदी के अंदर पुराने पुल के पिलर से टकरा गाड़ी टूट गई और दो लोग जिसमें एक पुलिसकर्मी जिसकी तैनाती बागपत जनपद में थी मौत हो जाती है और तीन घायल हो जाते हैं।
यहां यह एक हादसा नहीं है सैकड़ो हादसे इस बालेनी हिंडन नदी के पुल पर हो चुके हैं।
सुभाष चंद्र के सपने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में रोड दोबारा बन जाए या फिर अन्य कोई व्यवस्था की जाए अन्यथा की स्थिति में एक सप्ताह के बाद बालेनी हिंडन नदी के पुल के बीचों बीच धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी माननीय मंत्रियों की और संबंधित अधिकारियों की होगी।
चौथा पत्र भी अपर जिलाधिकारी महोदय विनीत कुमार उपाध्याय जी को दिया। जिसमें मांग की गई की बागपत जनपद में 3 साल से ऊपर जो भी कर्मचारी अधिकारी पोस्टिंग हो चुके हैं उनका स्थानांतरण उनके नई पोस्टिंग जगह पर किया जाए और नए आने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को बागपत जनपद में पोस्टिंग आने दिया जाए जिससे बागपत जनपद के कार्य अच्छे से चल सके और रैंक उत्तर प्रदेश में नंबर वन होने में मदद मिल सके।
निवेदक
सुभाष चंद कश्यप
पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय
मोबाइल नंबर 983774 9557
16 दिसंबर 2025