Spread the love

जेब में रखे पैसों में से कुछ पैसे निकाल लिए बाकी छोड़ दिए इंसान यही सोचता रहता है कहां खो गए मेरे पैसे या कहीं खर्च हो गए मेरे पैसे जबकि वे पैसे किसी ने चोरी कर लिए होते है। थोड़े से पैसे जेब से इसलिए निकले जिस किसी को शक ना हो और वह जिंदगी भर सोता रहता है कहीं खो गए कहीं गिर के या कहीं खर्च होगए।

एक बार एक व्यक्ति बोला मेरे दाहिने हाथ में खुजली है दूसरा व्यक्ति बोला पैसे आएंगे फिर पहले वाला व्यक्ति बोला अब मेरे बाएं हाथ में खुजली है दूसरा व्यक्ति बोला अब पैसे जाएंगे। फिर बोला पैर में खुजली है फिर बोल कमर में खुजली है फिर बोला इधर खुजली उधर खुजली इधर खुजली उधर खुजली। दूसरे वाला व्यक्ति बोला भैया तुम्हारे पैसे ना आएंगे ना जाएंगे तुझे खुजली की बीमारी है किसी अच्छे खुजली के डॉक्टर से इलाज कराओ।

वोट चोरी कोई बड़ी बात नहीं है देश की जनता वोट भले ही ना दे जीत बीजेपी की ही होगी। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी हर बार ऐसा माहौल खड़ा करती है टीवी चैनल पर चिल्लाती है मोदी मोदी करवाती है माहौल भाजपा के पक्ष में दिखाती है भले किसी ने वोट दी हो या ना दी हो लेकिन माहौल भाजपा का जबरदस्त खड़ा कर देती है और चुनाव आयोग बिना देरी के जीत का प्रमाण पत्र भाजपा को दे देता है।

अब बात यहां पर वोट चोरी की नहीं है देश की जनता को पता है। भाजपा छल कपट साम दाम दंड भेद सीबीआई ईडी न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका मीडिया इलेक्शन कमीशन आदि का प्रयोग करके चुनाव जीत जाती है। और जनता सोचती है कि किसी और ने वोट दे दी होगी। महिलाओं ने यूथ ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दे दी होगी लेकिन सच्चाई बात यह है कि भाजपा को देश में कोई वोट नहीं देता।

सच्चाई बात यह है कि देश की 140 करोड़ जनता की लड़ाई है जिसे सुभाष चंद कश्यप 9837749557 लड़ रहे हैं। राहुल गांधी जी भी लगभग 7 साल तक इंतजार करते रहे की सत्ता विरोधी माहौल बनेगा बीजेपी हार जाएगी दोबारा सत्ता कांग्रेस के राहुल गांधी जी के हाथ में आ जाएगी यही सबसे बड़ी मूर्खता गलती राहुल गांधी जी कर गए और अब भारतीय जनता पार्टी इतनी ताकतवर इतनी मजबूत हो गई है कि अकेले-अकेले आने वाले लगभग 500 वर्षों तक भाजपा की विचारधारा को कोई नहीं मिटा सकता अभी भी राहुल गांधी जी उन लोगों का सहयोग ले रहे हैं जिन्होंने कांग्रेस को डुबाया है जो कांग्रेस को वास्तव में उठाना चाहते हैं उन्हें राहुल गांधी जी अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं। बाकी देश की लगभग 140 करोड़ जनता सो रही है।

राहुल गांधी जी सोचते थे की भारतीय जनता पार्टी एक न एक दिन सरकार विरोधी विचारधारा बनने पर सरकार से छोड़कर चली जाएगी।

यह लड़ाई अकेले सुभाष चंद्र कश्यप पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय 9837749557 की नहीं है लड़ाई 140 करोड़ जनता को मिलकर लड़नी होगी। यह लड़ाई अकेले राहुल गांधी जी की भी नहीं है यह लडाई प्रत्येक देशवासी की है जब तक प्रत्येक देशवासी अपनी लड़ाई समझ इस लड़ाई को नहीं लड़ेगा भाजपा के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं करेगा तब तक भाजपा यूं ही जीतती रहेगी। भाजपा को दोष देने से बेहतर है या तो एक साथ 140 करोड़ देशवासी मिलकर सुभाष चंद कश्यप 9837749557 के साथ खड़ा हो जो भी देश के चारों स्तंभ न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका मीडिया झूठ प्रोपेगेंडा झूठ कार्य झूठी कर्तव्य ड्यूटी देश में करता मिले उसको तुरंत रोका जाए ज्यादा से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार को वोट दी जाए निर्दलीय उम्मीदवारों को जिताया जाए संसद में भेजा जाए निर्दलीय प्रधानमंत्री राष्ट्रपति बनाई जाए देश तरक्की पर विकसित राष्ट्र की लाइन में सबसे आगे खड़ा होगा।
जय हिंद

निवेदक
सुभाष चंद कश्यप
पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय
कट्टर विरोधी भारतीय जनता पार्टी
98377495 57 23 नवंबर 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×